भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ़्तार पकड़ ली है।आज एक ही दिन में कोरोना के 12,000 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए है। भारत में इस समय 65,286 एक्टिव केस है, बुधवार को देश में कोरोना के 10,542 नए केस मिले थे। गुरुवार यानी की आज एक ही दिन में कोरोना के मामलो में 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र के आंकड़े डराने वाले है हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार हॉस्पिटल में भर्ती होने वालो की कम संख्या है।
इसके अलावा दिल्ली-NCR के इलाकों में भी कोरोना के मामलो मे बढ़ोतरी को देखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश खन्ना के मुताबिक कोरोना संक्रमितों में से 92 फ़ीसदी लोग घर पर ही आइसोलेशन में है।
मामलो में उछाल को देखते हुए जनता और सरकार काफी डरी हुई है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि मामलो की बढ़ती संख्या से न डरें बल्कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।