केजरीवाल सरकार द्वारा 59 परिवारों के बाद 14 कोरोना योद्धाओं अन्य परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि
1 min read
|




कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 14 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी, इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा 59 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है| शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक में इसे मंजूरी दी गई, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी एक भयानक संकट था| इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया| डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया| उन्होंने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं की और खुद संक्रमित होकर शहीद हो गए| दिल्ली और देश कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान को भूलेगा नहीं|
सिसोदिया ने कहा कि अपनी मानवता की रक्षा करते हुए व अपनी ड्यूटी निभाते हुए हमारे कोरोना योद्धा शहीद हुए लेकिन उनके पीछे हम उनके परिवार को अकेला नहीं छोड़ेंगे| शहीदों की शहादत और उनके परिवार का सम्मान करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है| मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी एक भाई-बेटे के रूप में इन शहीदों के कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा हर जरुरत में उनके साथ है। और उनकी हर जरूरतों को पूरा करना सरकार का फर्ज है|
*दिवंगत कोरोना योद्धा जिनके परिवारों को मिलेगी 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि*
- 1. श्री संजय कुमार गुप्ता,मेडिकल सुपरीटेंडेंट, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद
- 2. डॉ.अनिल कुमार रावत, कंसलटेंट जनरल सर्जरी, सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- 3. श्री जगराम, सफाई कर्मचारी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल
- 4. श्री बाबूराम, चौकीदार,दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड अस्पताल
- 5. श्री मोहन सिंह नेगी, ओटी टेक्नीशियन, एमसीडी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल
- 6. श्री राजीव मल्होत्रा, डार्क रूम अस्सिस्टेंट, भगवान महावीर हॉस्पिटल
- 7. श्रीमती रीता वोहरा,लैब टेक्नीशियन, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल
- 8. डॉ.प्रेरणा जैन, इम्पेनल्ड डॉक्टर, डीजीएचएस
- 9. डॉ. रमेश कुमार, सीएमओ इंचार्ज, एमसीडी
- 10. श्रीमती रजनी चौहान, नर्सिंग ऑफिसर, एमसीडी मातृ व शिशु केंद्र, तिलक नगर
- 11. श्रीमती गायत्री शर्मा,एएनएम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल
- 12. श्री रवि कुमार, जूनियर असिस्टेंट, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल
- 13. श्रीमती मधु राणा, शिक्षक, निगम प्राथमिक विद्यालय,बसईदारापुर
- 14. श्री देवराज, एएसओ, बीएलओ, नई दिल्ली जिला
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
Recent Comments