8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री में मिलेगा टैबलेट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण में लॉकडाउन होने के दौरान स्कूलों में आनॅलाइन कक्षाओं को आयोजित किया गया जिसके तहत अनेक छात्रो को कक्षा लेने में बाधिता हुई क्योकि ऑनलाइन एजुकेशन के लिए सभी छात्र-छात्राओं के पास टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक ये सारी सुविधाएं अपने बच्चों को उपलब्ध करवाने में असक्षम हैं। जिस दौरान हरियाणा की बीजेपी सरकार ने कक्षा 8 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में टैबलेट देने का निर्णय लिया है जिससे छात्रो की कक्षा में कोई बाधा न आए तथा छात्र अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें।
आपको बता दे कि हरियाणा सरकार ने कोविड़-19 के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 8वीं से 12वीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा देने हेतु नि:शुल्क टैबलेट देने का निर्णय लिया है तथा बाहरवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल में वापिस जमा करना भी निर्देश दिया है।