




सिविक सेंटर, दिल्ली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
व्यापारियों को दिल्ली में सीलिंग, कन्वर्जन शुल्क और पार्किंग शुल्क से छुटकारा मिलेगा। इसे लेकर आम आदमी पार्टी एमसीडी बजट में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आएगी। सदन में चारों प्रस्ताव पास होने के बाद भविष्य की योजनाओं को लागू किया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने विस्तृत योजना भी तैयार की है। भाजपा पार्षदों से भी इन प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की गई है।
आप विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि दिल्ली के व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। कभी अवैध उगाही के नाम पर तो कभी लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को डी-रेगुलराइज करने के नाम पर भाजपा ने दिल्ली के व्यापारियों का शोषण किया है। मीडिया से बातचीत में पाठक ने यह भी कहा कि 15 साल में भाजपा ने एमसीडी में रहकर व्यापारियों का शोषण किया। दिल्ली के व्यापार को बर्बाद करने की नीति पर काम किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी दीं जिसके तहत पार्टी इस प्रस्ताव को लेकर आ रही है। पहला प्रस्ताव आप पार्षद प्रवीण कुमार और सुनील चड्ढा पेश करेंगे। सीलिंग खोलने के पक्ष में बात की जाएगी।
