




कांग्रेस कार्यकर्ता को खींच कर ले जाता जवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले में केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ संसद घेराव के लिए कूच करने से पहले ही पुलिस ने भारतीय युवा कांग्रेस के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें बसों में मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने जंतर मंतर पर जनसभा में सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही और म्यूट-तंत्र ने देश में लोकतंत्र की नींव कमजोर कर दी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
