




डिप्रेशन में दूसरी मंजिल से कूद गया विदेशी शख्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक विदेशी का घर की दूसरी मंजिल से कूदते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है। दूसरी मंजिल से कूदने के बाद विदेशी घायल हो गया।
वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विदेशी को उपचार के लिए संजय गांधी मेमरियल अस्पताल में भर्ती कराया। विदेशी की पहचान 37 साल के नीनोजुओ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि एक हादसे में उसके माता- पिता की मौत हो गई इसके बाद वो सदमे में चला गया और डिप्रेशन में आकर दूसरी मंजिल से कूद गया।
इस पूरे मामले में पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं जिन्होंने घायल नीनोजुओ के बयान की पुष्टि की है। पूछताछ के दौरान किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
