




प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social media
विस्तार
दिल्ली की गीता कॉलोनी में सनकी महिला ने मां-बेटी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। पीड़िता अनीता (25) और मां मीना (50) को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अनीता का बयान लेकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, अनीता परिवार के साथ गली नंबर-15, सरोजनी पार्क, शास्त्री नगर, गीता कॉलोनी में चौथी मंजिल पर रहती है। परिवार में पति संजीव कुमार के अलावा अन्य सदस्य हैं। संजीव टेलर है। भूतल पर संजीव का मामा उपेंद्र व मामी फूलों देवी रहती है। 18 मार्च को बच्चों को लेकर अनीता और फूलों देवी में कहासुनी हो गई थी। उस समय तो परिजनों ने मामला शांत करा दिया।
