June 11, 2023 5:09 am

Delhi :नगर निगम स्कूलों में 5वीं का परिणाम घोषित, 1.89 लाख बच्चे उत्तीर्ण – Delhi: 5th Result Declared, 1.89 Lakh Children Passed

एमसी़डी स्कूल demo pic

एमसी़डी स्कूल demo pic

विस्तार

एमसीडी स्कूलों के पांचवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। इस साल 1.89 लाख छात्रों ने पांचवीं की परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए। अब ये बच्चे दिल्ली सरकार के विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश लेंगे। निगम के शिक्षा विभाग ने शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन कर उनके अभिभावकों को उनके बच्चों के परीक्षा परिणाम सौंपे। 

निगम ने इस साल केंद्रीय स्तर पर अपने सभी छात्रों के लिए एक समान प्रश्न पत्र तैयार करवाए थे, ताकि सभी निगम विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों का एक समान मूल्यांकन हो सके। इस नई पहल से शिक्षण व मूल्यांकन में एकरूपता आएगी और अगले सत्र से कक्षा तीन से पांचवीं तक नो डिटेंशन पॉलिसी समाप्त होगी तो छात्रों को इससे समस्या नहीं होगी। 

निगम ने इस साल शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव किए, से कि ज्ञानोदय यूट्यूब चैनल, एडुलाइफ पोर्टल, छात्रों की प्रगति दर्शाता उनका पोर्टफोलियो, सभी विद्यालयों में एक समान टाइम टेबल, स्मार्ट-क्लास, कंप्यूटर आधारित शिक्षा इत्यादि। पीटीएम में अभिभावकों को मेधावी परीक्षा की भी जानकारी दी गई। पहली बार मेधावी परीक्षा में समसामयिकी, रीजनिंग और लॉजिकल एप्टीट्यूड का समावेश किया गया था। बच्चों की प्रगति देख कर अभिभावक खुश दिखाई दिए।

Source link

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket