




स्वर्गीय दादासाहब हावरे की 25 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर उद्घाटन समारोह
▪️रक्तदान शिविर में युवा वर्ग ने दिया योगदान
▪️आदिवासियों को कंबल बांटे गए
▪️महामहिम जितेंद्रनाथ महाराज की प्रमुख उपस्थिती
अमरावती :- दादासाहब हावरे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज स्वर्गीय दादासाहब हावरे की पुण्यतिथी के अवसर पर रक्तदान शिविर,आदिवासी लोगों को कंबल वितरण एवं स्वर्गीय सतीश हावरे द्वारा दान राशि से लिए गए स्थान का समर्पण समारोह का आयोजन इस अवसर पर पथ्रोट किया गया|
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधाकर हावरे एवं श्रीनाथ पीठाधीश्वर,देवनाथ मठ के महामहिम आचार्य जितेंद्रनाथ महाराज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और खासदार अनिल बोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिताई दिघड़े, प्रवीण हावरे उपस्थिती में इस कार्यक्रम की मौजूदगी पर दादासाहेब हावरे चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक और मंडल एवं तहसील क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर आचार्य महामहिम जितेंद्र महाराजजी ने खासकर कहा कि दादासाहब की सामाजिक तथा राजकीय क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है|
