दिल्ली : गाजीपुर मुर्गा मंडी 10 दिन बंद

नई दिल्ली। बर्ड फ्लू के चलते लोगो की सुरक्षा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गाजीपुर की मुर्गा मंडी को 10 दिन बंद करने तथा जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। दिल्ली में आज से लाइव बर्ड के आयात पर पूरी तरह बैन लगाया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को आज से 10 दिनों के लिए बंद किया गया है आपको बता दे कि केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात इन 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलें देखने को मिले है। दिल्ली सरकार राजधानी में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कुछ दिनों से दिल्ली में पक्षियों के मरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस तहत अब तक 104 से अधिक सैंपल जांच के लिए जालंधर की एक लैब में भेजे गए है जांच की रिपोर्ट सोमवार को आएगी। की गई जांच में अगर कोई मामला सामने आता है तो दिल्ली सरकार की और से सख्त कदम उठाएं जाएंगे। दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर.23890318 भी जारी किया है।