दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों की होंगी रजिस्ट्रियां मिलेगा मालिकाना हक: मुख्यमंत्री

कच्ची कॉलोनियों की होंगी रजिस्ट्रियां
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केेजरीवाल ने दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में रहनें वाले लोगो को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों के मकानों की रजिस्ट्री जल्द ही खुल जाएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों को लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर मालिकाना हक मिलेगा।
दिल्ली सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘2 नवंबर 2015 को हमने कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास किया था और 12 नवंबर को 2015 को हमने चिट्ठी लिखकर भेज दिया था। केंद्र सरकार का जवाब आया है, वो तैयार हैं और मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि कुछ ही समय में रजिस्ट्री की प्रकिया शुरू हो जायेगी।
दिल्ली सरकार की तरफ से रजिस्ट्री विभाग के लिए कॉलोनियों की रजिस्ट्री हेतू फरमान जारी किया गया है। रजिस्टार कार्यलयों को बड़े पैमाने पर रजिस्ट्री करने के लिए तैयार रहें। केंद्र सरकार ने इस मामले पर कुछ सवालों का जवाब देने के लिए कहा है, मैंने अधिकारियों को कहा है कि सारे सवालों का जवाब तैयार करके जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजें।’ सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘जितनी भी कॉलोनी चाहे वो प्राइवेट लैंड पर है या सरकारी लैंड पर है उन सभी को मालिकाना हक़ दिया जाएगा।’
कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के मामले पर केंद्र सरकार का समर्थन मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी मंशा किसी से लड़ने की नहीं है। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते है।’