टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वॉर का पोस्टर

वॉर का पोस्टर
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म वॉर को लेकर दोनो अभिनेताओं के बीच जंग छिड़ गयी है और दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर चुनौती देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
बता दे कि इस जंग का अंजाम 2 अक्टूबर को सामने आएगा, जब रितिक और टाइगर की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म वॉर रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर वॉर की धमक सुनाई देने लग गई है।
टाइगर श्रॉफ ने वॉर का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है- इस लड़ाई में सिर्फ़ एक ही जीतेगा। रितिक रोशन, क्या आप हारने को तैयार हो? टाइगर ने रितिक रोशन को खुलेआम चुनौती दे डाली है कि क्या वो उनसे हारने वाले हैं।
सीनियर होने के नाते रितिक का जवाब संतुलित और मज़ेदार है। रितिक ने लिखा- यह एक जंग है। मेरा एक्शन मेरे शब्दों से ज़्यादा धमाकेदार होगा। 2 अक्टूबर को तुमसे मिलता हूं। बता दे कि फिल्म वॉर, यशराज बैनर की महत्वाकांक्षी फ़िल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ इससे पहले रितिक और कटरीना को लेकर बैंग बैंग बना चुके हैं, जिसने बॉक्स पर सफलता हासिल की। यह हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म नाइट एंड डे का रीमेक थी। वॉर में रितिक और टाइगर की कास्टिंग ने इसको लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
टाइगर,रियल लाइफ़ में रितिक से काफ़ी प्रभावित हैं और कई बार इस बात को उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्वीकार भी किया है। टाइगर डांस और एक्शन में माहिर हैं। ऐसे में रितिक के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी देखना दिलचस्प होगा। ब्यूरो