भारी बर्फबारी होने के कारण फ्लाइट हुई रद्द, वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

नई दिल्ली। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर व कोहरे का बढ़ता प्रभाव देखने को मिल रहा है। कश्मीर में हो रही बर्फबारी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में बढ़ती सर्दी व ठंडी शीतलहर, घने कोहरे का प्रभाव बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। झारखंड का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब के अमृतसर में 1.4 डिग्री तापमान की गिरावट के साथ दर्ज किया गया है। जिस दौरान दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है। आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी होने के कारण 7 फीट तक बर्फ जम गई बर्फबारी के कारण 22 हजार किमी सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद व फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। भारी बर्फबारी का प्रभाव अनेक घरों पर भी देखने को मिला है, 200 से ज्यादा घरों की छतें टूट चुकी हैं, बिजली फीडर खराब होने के कारण हजारों परिवारों को अंधेरे में रहना पड़ा पानी की सप्लाई की 441 योजनाओं पर असर देखने को मिला है।
ये भी पढ़े : CBSE CTET 31 जनवरी को परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
मध्य प्रदेश के भोपाल में लगातार 5वें दिन भी घना कोहरा देखने को मिला है दिन का तापमान 0.7 डिग्री और रात के तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया है। ठंडी शीतलहर हवाएं चलने के कारण हैं जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है।