1 अप्रैल से पहले passbook में करवा ले ये बदलाव अन्यथा नहीं कर सकेंगे पैसों का लेनदेन

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहको को बताया है कि 31 मार्च 2021 से पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड काम करना बंद कर देगें जिस दौरान पीएनबी के ग्राहकों को 1 अप्रैल तक नए आईएफएससी और एमआईसीआर कोड लेना होगा 1 अप्रैल 2021 तक नए कोड न लेने पर ग्राहको के पैसे का लेन-देन बंद कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए पंजाब नेशनल बैंक ने यह जानकारी दी है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और आईएफएससी और एमआईसीआर कोड सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे। उसके बाद अपने बैंक को चालू रखने व पैसो का लेन-देन करने के लिए नया कोड और चेकबुक लेना होगा। तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राहक टोल फ्री नंबर 18001802222ध्18001032222 पर फोन कर सकते हैं।

पीएनबी ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 फरवरी से एटीएम से पैसे निकालने पर भी कुछ बदलाव किया है जिस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक गैर ईएमवी एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे आपको बता दे कि गैर ईएमवी एटीएम में कार्ड को मैगनेटिक पट्टी के जरिए पढ़ा जाता है, जबकि ईएमवी मशीन में कार्ड कुछ सेंकेंड के लिए लॉक भी हो जाता है। पजांब नेशनल बैंक देश के दूसरे नंबर का सबसे बड़ा बैंक है इस बैंक की 11,000 से अधिक शाखाएं और 13,000 से अधिक एटीएम कार्यरत हैं।