Amazon ग्राहको के लिए खुशखबरी, 60% छूट के साथ बंपर आफर

नई दिल्ली। साल के शुरूआती त्योहारीे अवसर पर कंपंनी अपने ग्राहको के लिए 60प्रतिशत छूट के साथ लाई है बंपर आफर। आपको बता दे कि 60प्रतिशत छूट में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट , फैशन प्रोडक्ट, एक्सेसरीज शामिल है। जिस दौरान ग्राहकों को आज साउंड स्पीकर, हेडफोन और वॉच की खरीददारी करने पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा त्यौहारी बंपर आफर अवसर पर 3,000 रुपए से अधिक की खरीदारी करने पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है।

ब्लैक कलर की क्लासी डिजाइन में उपलब्ध है इस घड़ी में ग्राहको को 62 प्रतिशत छूट दी जा रही है इस घड़ी में राउंड शेप का डायल और लेदर के थिन स्ट्रैप लगे हैं जो कलाइयों पर फिट आएगा, यह वाटरप्रूफ घड़ी है जिसमें 1 साल की वारंटी भी ग्राहको को दी जा रही है। आपकों बता दे कि इस घड़ी की कीमत 1,999 रुपए है जो आफर में केवल 759 रुपए की मिलेगी।
40 वाट के ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आउटपुट साउंड वाले स्पीकर में फ्लैश डीजे लाइट 4,000 एमएएच की बैटरी, यूएसबी पोर्ट, इक्विलाइजर, एफएम और इको कंट्रोल नाब है जिसकी कीमत 5,999 रुपए है लेकिन आज के बंपर आफॅर में यह स्पीकर 35 प्रतिशत छूट के साथ 3,899 में मिल रहा है।

फैशन आफर में ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक प्रिंटेड डिजाइन कलमाडी सिल्क मटेरियल साडियों पर भी भारी छूट दी गई है इस साडी पर 89 प्रतिशत की छूट दी गई है जिस तहत 2,599 वाली साड़ी को ग्राहक केवल 281 रुपए में खरीद सकते हैं,
लेदर मटेरियल पर भी कंपनी की ओर से 68 प्रतिशत की छूट दी गई है जिस दौरान 1,449 वाले मैन वॉलेट ग्राहकों के लिए इस बंपर आॅफर मे 445 रूपयें मे उपलब्ध किया गया है।