दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, मिली कोरोना से राहत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली मे कोरोना वायरस सक्रंमण के प्रभाव में राहत देखने को मिली है। आपकों बता दे कि पिछले 3 दिन से कोरोना सक्रंमण के 1 हजार से कम आकड़े देखने को मिल रहे है। जारी आकड़ों के अनुसार बुधवार को राजधानी से कुल कोरोना सक्रंमण के कुल 871 मामलें सामने आए है।
ये भी पढ़े: दिल्ली ने कोरोना की तीसरी लहर को किया काबू : केजरीवाल
कोरोना संक्रमण की दर 1 फीसदी से कम होकर 0.99 फीसदी हो गई है, राजधानी दिल्ली में 6 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात देकर रिकवर कर लिया है जिस दौरान कोरोना से रिकवरी दर 97.03 फीसदी हो गई है। राजधानी में 24 घंटे में 87,861 कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं, जिसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 80,33,054 हो गया है। जिसमें से RTPCR टेस्ट 45,816, और 42,045 एंटीजन टेस्ट हुए हैं कोरोना से होने वाली मौतों को आकड़ा 1.67 फीसदी है।
Good news for Delhiites, relief from Corona