गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव

प्रीतपाल सिंह:दिल्ली-अप-टू-डेट
चुनावी सरगरमियॉ हुई तेज, पंथ के बुनियादी मुद्धों पर होगें चुनाव
नई दिल्ली। गुरूद्धारा सिख प्रबधक कमेटी के चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी हल-चल तेज होती नजर आ रही है। जहां बादल ग्रुप जोड-तोड की राजनीति में लगा है वही सरना ग्रुप द्धारा जमीनी स्तर पर पार्टी और पंथ को मजबूत किये जाने के उद्धेश्य से काम किया जा रहा है।

सरना ग्रुप गुरद्धारा निरंतर जन-अभियान, समाज के हर तबके से मेल-जोल की नीति अपनाकर जन समर्थन को तेजी से अपने पक्ष में करता नजर आ रहा है। बादल ग्रुप ने बीते गुरूवार को सरना ग्रुप के वरिष्ठ नेता भजन सिंह वालिया सुखबीर बादल की मौजूदगी में अध्यक्ष मंजिदर सिरसा की पार्टी में शामिल हुए तो वही दूसरी और सरना ग्रुप द्धारा आयोजित एक बैठक में महिला विंग के गठन की मौजूदगी को लेकर सैकड़ों सिख महिलाओं की उपस्थिति ने बदलाव के स्पष्ट सकेंत दिए।