AMU के शताब्दी समारोह में मोदी ने ली शिरकत

5 दशक के इतिहास में पहली बार जब किसी प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में हिस्सा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोदी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत के अमूल्य धरोहर हैं और शताब्दी समारोह में उनको बुलाने के लिए वह आभारी है। आपको बता दे कि यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर सौवेनीर के तोर पर डाक टिकट भी जारी हुई है।

गौरतलब है कि 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
मोदी ने समारोह में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़कर आज लोग ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी छाए हुए हैं, मोदी ने बताया कि विदेश यात्रा के दौरान यहां के एल्युमिनाई मिलते हैं। वे यहां के कैंपस से हंसी-मजाक और शेरो-शायरी का नया अंदाज लेकर जाते हैं। 100 साल के इतिहास में यूनिवर्सिटी ने कई लोगों को संवारा है, लोगों को नई सोच दी है। मैं सभी लोगों के नाम लूंगा तो समय कम पड़ जाएगा।
आपको बता दे कि एक दिसंबर 1920 को राजपत्र अधिसूचना के बाद मोहम्डन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन गया था। उसी साल 17 दिसंबर को AMU का औपचारिक रूप से एक यूनिवर्सिटी के रूप में उद्घाटन किया गया था।