SBI ने सस्ता किया होम लोन,प्रोसेसिंग फीस में दी 100% की छूट

नई दिल्ली। नए साल पर भारतीय स्टेट बैंक अपने होम लोन ग्राहकों के लिए एक बहुत ही खुशखबरी लेकर आया है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने नए साल के शुरूआती 3 महीने होम लोन की दरों पर 0.30 प्रतिशत तक छूट देने व प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ करने यानी 100 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। एसबीआई के 30 लाख रुपये तक के लोन पर न्यूनतम 6.80 फीसदी का ब्याज चुकाना होगा।

आपको बता दे कि एसबीआई ने महिला कर्जदारों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का भी ऐलान किया है बैंक द्वारा दी गई ये छूट 31 मार्च तक जारी की गई है। बैंक की यह ब्याज दरें देश के आठ बड़े मेट्रो शहरों में उपलब्ध रहेंगी और यह 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिलेगी।

होम लोन पर एसबीआई की सबसे कम ब्याज दरों के साथ हमारा मानना है कि यह कदम घर खरीदारों को एक मजबूत विश्वास के साथ घर खरीदने का निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित करेगा । ग्राहक इस आवेदन को अपनी सुविधानुसार योनो ऐप के माध्यम से घर बैठकर कर सकते हैं और 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज राहत पा सकते हैं।