मैदान में राष्ट्रगान के वक्त सिराज की आंखें हुई नम

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में काफी भावुक हो गए। गौरतलब है कि अक्सर अपने देश के राष्ट्रगान को सुनने के बाद एक व्यक्ति में देशभक्ति का भाव जाग जाता है और ऐसी ही भावना सिराज में अपने देश के राष्ट्रगान को सुनने के दौरान पैदा हुई जिसके चलते उनकी आंखे नम हो गई तथा वे काफी इमोशनल हो गए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे सिडनी टेस्ट के शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तब सभी खिलाड़ियों साथ मोहम्मद सिराज भी मैदान में मौजूद थे। राष्ट्रगान के दौरान ये युवा गेंदबाज भावुक हो गए और उनकी आंखे से आंसू छलक पड़े। सिराज के लिए ये कभी न भुला पाने वाला पल था।
मोहम्मद शमी को चोट लगने के बाद उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया। सिराज ने इस मैच में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौजूदा टूर के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया। सिराज ने अपनी मां से फोन पर बात की, उनकी मां ने कहा, ‘वही करो जो तुम्हारे पिता चाहते थे भारत के लिए खेलो।’ अपने हर मैच के दौरान वो अपने पिता को जरूर याद करते हैं।