छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं को गलत चेक करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रो ने उत्तर पुस्तिकाओं को गलत चैक करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित एनएसयूआई के सदस्यों ने अंकपत्र की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया।
कॉलेज छात्रो का कहना है कि लॉकडाउन से पहले कुछ परीक्षा ली गई थी लेकिन कोरोना महामारी मेें हुए लॉकडाउन के कारण शेष बची प्रथम व द्धितीय वर्ष की परीक्षा नही हुई। छात्रों का कहना है कि बीए द्धितीय वर्ष के संस्कृत विषय में पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 से 40 अंक कम दिए गए हैं और यह किसी एक छात्र के साथ नही हुआ बल्कि अधिकांश छात्रों के साथ यही हुआ है।