क्या देशवासियों को मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन ?

नई दिल्ली। नए साल की शुरूआती महीने में ही 2 कोरोना वैक्सीन्स को मंजूरी मिल गई है जिस तहत देशभर में कोरोना का टीकाकरण भी जल्द शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पूरे देश के नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस सदी की सबसे बड़ी महामारी है जिससे हमें सब देशवासियों को सुरक्षित रखना ज़रूरी है। जिस दौरान कोरोना वैक्सीन की कीमतो को लेकर मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूॅ सभी देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए।
गौरतलब है कि गुरूवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान देशवासियों को मुफत वैक्सीन देने की मांग की थी। जिस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। जिसमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी तथा 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्करों को शामिल किया गया है।