
फरीदाबाद में सूटकेस में बंद मिली अज्ञात महिला की लाश,शव की नहीं हो पाई पहचान
फरीदाबाद के मवई गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ पुलिस को मवई गांव के पास झाड़ियों में से एक लाल रंग का सूटकेस मिला हैं। जिसमे एक महिला के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे, सिर धड़ से अलग और अर्धनगन अवस्था में था।