पतंग उड़ाने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरा 10 वर्षीय मासूम, हादसे में हुई मौके पर ही मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 10 वर्षीय मासूम पंकज पतंग उड़ाते समय तीसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पंकज अपने परिवार के साथ खजूरी खास में रहता था, जिसमें उसके पिता आरामी सिंह, मां मिथिलेश, दो भाई और एक बहन हैं। पंकज पास के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता पास में ही चाऊमीन की रेहड़ी लगाते हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को पंकज छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा और तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ हैं।

थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पंकज के परिवार वाले काफी सदमे में हैं और उन्हें इस हादसे का बहुत दुख है। गौरतलब है कि इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं, जहां पतंग उड़ाने के दौरान लोग छत से गिरकर घायल हुए या उनकी मौत हो गई।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment