राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होने पर 14 लोग गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रगान के अपमान पर बड़ा एक्शन हुआ है। बता दे कि पुलिस ने राष्ट्रगान बजते समय खड़े नहीं होने पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग 25 जून के कार्यक्रम जिसमें उपराज्यपाल भी मौजूद थे, वहां राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए थे। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने में असफल रहने पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया कि राष्ट्रगान बजते समय सभी लोग खड़े रहें।

Fourteen people arrested in Srinagar for not standing up during the  national anthem । श्रीनगर: राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होने पर 14 लोग गिरफ्तार,  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भेजा जेल - India ...

25 जून को आयोजित ‘पेडल फॉर पीस’ साइकलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन उस दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हुए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान का ‘‘अपमान’’ किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया और जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं 107 और 151 के तहत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों धाराएं अधिकारियों को अपराध की आशंका होने पर किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार देती हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को केंद्रीय कारागार में भेजा गया है।

 

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment