दिल्ली के मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चुराने के जुर्म में 2 गिरफ्तार

पहले तो चोर घरो में चोरिया करते थे लेकिन अब वे धार्मिक स्थलों को भी नहीं बक्श रहे हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया हैं। जहां मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ले गए चोर। यह मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके का है। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपियों की पहचान राजा कुमार (22) और कन्हैया केशरी (25) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वे दिल्ली में मजदूरी कर अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यह मामला 28 अगस्त को तब सामने आया जब मंदिर के महासचिव आर. ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिसमे उन्होंने कहा कि 27-28 अगस्त की रात कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी करीब 12,000 से 15,000 रुपये नकदी चुरा कर ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज में दोनों आरोपी संदिग्ध रूप से नजर आए, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकडे के लिए छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों को सत्य निकेतन इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए लगभग ₹5,000 नकद और टूटा हुआ दानपात्र भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने ही दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी रकम चुराई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने अपने ऊपर बिहार में दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में भी जिक्र किया हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया हैं। फिलहाल इस मामले की आगे की क़ानूनी प्रकिया जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment