पुलिस मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला इलाके में हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहित और भूमित के रूप में हुई है, जिन्होंने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनके पैर में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ नेपाली दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई मामलों में अदालत द्वारा “फरार” घोषित किया जा चुका है। ललित एक आपराधिक मामले में 14 साल की सजा पा चुका है जो साकेत थाने में दर्ज था।

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment