मामूली रंजिश के चलते 27 वर्षीय युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

आपसी रंजिश में आजकल लोग एक-दूसरे की जान तक ले लेते हैं, जो कि मानवता को शर्मसार करता हैं । कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के गंगानगर जिले से सामने आया हैं। यहां मामूली रंजिश के चलते पड़ोसियों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात हुई, जब मुख्य आरोपी जगजीत सिंह और उसके कुछ साथियों ने अपने पड़ोसी मुकेश के घर में घुसकर उस पर और उसके परिवार पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

वहीं, इस मामले में डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई हैं। हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं। पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों की तलाश की जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और इस मामले की जांच जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment