उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां महज 2000 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय फरदीन के रूप में हुई हैं। यह वारदात बुधवार आधी रात करीब 12:10 बजे की है। इस संबंध में पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
घटना का विवरण
सूत्रों के अनुसार, आदिल नामक युवक ने फरदीन से 2000 रूपये उधर लिया था। फरदीन और उसका दोस्त जावेद गली के पास खड़े थे। उसी दौरान जब आदिल वहां पंहुचा तो फरदीन ने उधार दिए हुए पैसे वापस मांगे। तभी आदिल ने गुस्से में आकर फरदीन पर चाक़ू से हमला कर दिया। जिससे फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, जावेद घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फरदीन को JPC अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आदिल के साथ उसका बड़ा भाई कामिल और पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने ही आदिल को हमले के लिए उकसाया था।
पुलिस पूछताछ के दौरान तीनो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया हैं। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके अलावा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाक़ू भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आदिल पहले भी तीन आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुका है। वहीं, कामिल पर भी चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है।