उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां नाबालिक लड़की को पहले अगवा कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रधान सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फगौता का हैं। यहां की रहने वाली 15 साल की नाबालिक लड़की को गांव का एक युवक सुमित उससे एकतरफा प्यार करता था। लेकिन लड़की को यह बात बिलकुल भी पसंद नहीं थी और वह इसका कई बार विरोध भी कर चुकी थी।
उसी दौरान लड़की एक दिन किराने के दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। इस बीच मौका पाकर सुमित ने अपने दोस्त ललित के संग मिलकर लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर अपने साथ ले गया। जब काफी समय बाद लड़की घर वापस नहीं लौटी तब लड़की के परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया।
इस दौरान लड़की के पिता को 20 मई को सुमित पुत्र नैपाल निवासी ग्राम शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा ने फोन किया और कहा कि लड़की मेरे पास हैं व उसकी शादी मेरे संग करवा दो। परंतु लड़की के पिता ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया। यह सुनते ही सुमित गुस्से में आ गया और लड़की के पिता से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसके बाद लड़की के पिता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, पीड़िता ने कोर्ट में बयान दिया कि ग्राम प्रधान ने पहले दो युवकों द्वारा उसका अपहरण कराया और उसके बाद ग्राम प्रधान व उसके दोनों साथियों ने मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ क्र मामले की जांच कर रही हैं।