पलामू में ‘मिनी ट्रक’ के पलट जाने से 3 मजदूरों की मौत, 29 घायल

पलामू

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक ‘मिनी ट्रक' के पलट जाने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर छतरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर हुई। पुलिस के अनुसार, घायल हुए 20 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिनी ट्रक सड़क के बीच स्थित डिवाइडर से जा टकराया और पलट गया। उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक शराब के नशे में था।

छतरपुर थाने के प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया, ‘‘ये मजदूर धान के खेतों में काम करने के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे।'' उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान राजू भुइयां (27), गुड्डू राम (25) और पूरन भुइयां (30) के रूप में हुई है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment