16 साल के भांजे के इश्क में पड़ी 35 साल की मामी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं। यहां एक महिला ने अपने 16 साल के भांजे के साथ अवैध संबंध बना लिए। इतना ही नहीं बल्कि, महिला का कहना हैं कि अब वही उसका पति हैं और वह उसके साथ ही रहना चाहती हैं। इसी को लेकर पीड़ित की माँ ने थाने में शिकायत दी हैं। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है,जहां बीते दिन एक युवक की मां ने थाने में शिकायत दी कि उसका बेटा 16 साल का है। माँ का कहना हैं कि पारवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनके बेटे के पिता की तीन साल पहले ही मृत्यु हो गई थी। इसलिए करीब ढाई साल पहले मां ने अपने नाबालिक बेटे को दिल्ली निवासी अपने भाई के पास फ्रिज और एसी का काम सीखने के लिए भेज दिया था। लेकिन वहां पर उसकी 35 वर्षीय की मामी ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था।

माँ ने आगे कहा कि इससे तंग आकर किशोर रविवार को अपने गांव वापस आया तो पीछे-पीछे उसकी मामी भी दिल्ली से दौराला आ गई। वहीं किशोर का कहना हैं कि उसको दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया था। मामी ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा कर अवैध संबंध बनाए और लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है। किशोर की मां ने आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि आरोपी महिला का कहना कि पीड़ित किशोर उसका भांजा नहीं बल्कि पति की तरह है और वो उसके साथ ही रहना चाहती हैं। इस मामले में पीड़ित की माँ और आरोपी मामी दोनों ने ही तहरीर दी हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment