मुजफरनगर में भीषण हादसा, केदारनाथ जा रहे 4 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इसमें कार सवार पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पांचो को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चार घायल दोस्तों की उपचार के दौरान ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मृतको की पहचान अमित, भरत, कर्ण और विपुल के रूप में हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी युवक आपस में दोस्त थे और सभी गुजरात के गांधीनगर से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के निचे गिर गई।

इस हादसे में चार युवको की दर्दनाक मौत हो गई हैं। वहीं, जिगर नामक युवक का उपचार जारी हैं। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment