गर्लफ्रेंड संग होटल में गए 40 वर्षीय युवक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी के मध्य दिल्ली के नबी करीम स्थित आराकशा रोड स्थित एक होटल में महिला के साथ आए एक युवक की बुधवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन सागर (40) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ रोशनआरा रोड, सब्जी मंडी इलाके में रहता था और इनका अपना कारोबार है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे सचिन 26 वर्षीय महिला मित्र के साथ नबी करीम स्थित एक होटल पंहुचा था। यहां युवक ने अपनी आईडी पर रात नौ बजे तक के लिए एक कमरा बुक कराया। इसके बाद दोनों कमरे में चले गए। होटल के स्टाफ ने बताया कि सचिन की दोस्त करीब पांच बजे कुछ सामान लेने के लिए बाहर चली गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

इसके बाद रात 9 बजे होटल स्टाफ सचिन के कमरे में पहुंचा। जहां सचिन कंबल ओढ़कर लेटा था। आवाज देने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर होटल स्टाफ ने उसकी नब्ज टटोली, तो वह मृत पड़ा था। इसके बाद होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि बाकी पोस्टमार्टम में मौत की सही वजहों का खुलासा हो जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment