लखनऊ में तकनिकी खराबी के कारण रेस्टोरेंट की लिफ्ट में तीन घंटे तक फंसे रहे 7 लोग

लखनऊ के मुंशीपुलिया चौराहे के पास स्थित मनोरमा रेस्टोरेंट में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। रेस्टोरेंट की लिफ्ट में सात कर्मचारी फंस गए, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट का दरवाजा अचानक लॉक हो गया था, जिससे कर्मचारी पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर उतरने के बाद फंस गए। काफी देर तक दरवाजा खोलने के प्रयासों के बाद भी जब कर्मचारी सफल नहीं हुए, तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और सभी सात कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बचाए गए कर्मचारियों के नाम अमन, अरुण, शिवम, इशांत, विपिन, आकाश और सौरभ हैं। रेस्टोरेंट के संचालक राजाजीपुरम के रजत द्विवेदी हैं, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। दमकल विभाग की टीम अब लिफ्ट की सर्विस और रख-रखाव के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि लिफ्ट के दरवाजे के लॉक होने की वजह का पता लगाया जा सके। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment