15 वर्षीय लड़की को युवक ने AI की मदद से अश्लील फोटो और वीडियो बनबाकर किया ब्लैकमेल

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग कर 15 वर्षीय किशोरी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण शुरू कर दिया। आरोपी ने इस तरह पीड़िता से पैसे ऐंठने शुरू किए।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने किशोरी से पांच बार में कुल 48,000 रुपये की उगाही की। इसके बाद उसने पीड़िता पर अपने घर आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब घर से पैसे गायब होने का मामला परिजनों के सामने आया, तो किशोरी ने डरते हुए सारी सच्चाई बता दी। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता, जो एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है, ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां के फोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। करीब तीन-चार महीने पहले उसकी पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों चैट करने लगे, लेकिन जब आरोपी ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा, तो किशोरी ने इनकार कर दिया।

आरोपी ने दी धमकी

इसके बाद आरोपी ने AI तकनीक का इस्तेमाल कर किशोरी की अश्लील तस्वीरें बनाईं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे किशोरी ने उसकी मांगों को मानना शुरू कर दिया और डेढ़ महीने में पांच बार में 48,000 रुपये दे दिए। आरोपी ने इसके बाद किशोरी को अपने कमरे में बुलाने का दबाव बनाया और मना करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर रास्ते में उससे छेड़छाड़ करता था और विरोध करने पर उसे धमकाता था। शुक्रवार की रात, जब परिजनों को घर से पैसे गायब होने का पता चला, तो किशोरी ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। मां तुरंत उसे लेकर करावल नगर पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment