24 नवंबर विनायक चतुर्थी: जानिए गणेश जी को प्रसन्न करने के सरल और प्रभावी उपाय

मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी को कृच्छ्र चतुर्थी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन गणेश जी के निमित व्रत करने से सफलता व सिद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार यह विनायक चतुर्थी 24 नवंबर को मनाई जाएगी. अगर आप इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान उपाय जरूर अपनाने चाहिए. आइए हम आपको बताताते हैं कि आप इस दिन पर किस तरह गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

गणेश जी को कैसे प्रसन्न करें?

मोदक और लड्डू गणेश जी को सबसे प्रिय हैं. ऐसे में विनायक चतुर्थी पर उन्हें मोदक और लड्डू जरूर चढ़ाएं. इसके अलावा, आप उन्हें मौसमी फल, पान, सुपारी और इलायची भी अर्पित कर सकते हैं.

गणेश जी को लाल रंग के फूल, जैसे गुड़हल, विशेष रूप से प्रिय हैं. विनायक चतुर्थी पर बप्पा की आराधना करने के लिए उन्हें ये फूल जरूर अर्पित करें.

विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा में उन्हें दूर्वा (दूब) अर्पित करें. इसके साथ ही, आप केसरिया चंदन, सिंदूर और चावल (टूटे हुए नहीं) भी चढ़ाएं.

विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा के दौरान ‘ॐ गं गणपतये नमः’ जैसे मंत्रों का जाप करें. साथ ही, गणेश चालीसा या गणेश स्तोत्र का पाठ करना भी फलदायी माना गया है.

गणेश जी के मंत्र

श्री गणेशाय नम:

क्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

ऊं गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा

ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

ऊ गं गणपतये नमः

Editor
Author: Editor

Leave a Comment