अकालगढ़ गांव में आसमानी बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गई और बिजली के उपकरण जल गए

जुलाना
क्षेत्र के अकालगढ़ गांव में आसमानी बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गई और बिजली के उपकरण जल गए।गनिमत रही कि हादसे के समय सभी परिजन घर में नीचे थे और आसमानी बिजली मकान के उपरी हिस्से पर गिरी।

अकालगढ़ गांव निवासी जयवीर ने बताया कि गांव में बने उसके मकान पर अचानक सुबह 6 बजे बरसात के साथ आसमानी बिजली गिर गई। अचानक एक बड़ा धमाका हुआ जिससे मकान की सभी ​खिड़कियों के शीशे टूट गए और मकान में दरारें आ गई।

घर में सभी बिजली के उपकरण जल गए। घर में एलईडी, फ्रीज, वा​शिंग मशीन, इंवर्टर और पंखों के साथ साथ पूरे मकान की वायरिंग भी जल गई।धमाका इतना तेज था कि पूरे मकान में दरारें आ गई और मकान जर्जर हालत में पहुंच गया। मकान के लेंटर में भी दरारें आ गई। मकान के नीचे नीजी ​स्कूल चल रहा था।

बिजली गिरने से स्कूल का रिकार्ड भी जल गया। आसमानी बिजली गिरने से मकान में लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है। जयवीर ने कहा कि प्रशासन से मांग है कि आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान का मुआवजा ​दिया जाए।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment