खुशखबरी! आदमपुर एयरपोर्ट से अब एक साथ 90 यात्री भर सकेंगे उड़ान

जालंधर 
आदमपुर हवाई अड्डे से पहली बार 90 सीटर चार्टर्ड फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई। यह अब तक की सबसे बड़ी क्षमता वाली चार्टर्ड फ्लाइट है, जिसमें एक साथ 90 यात्री यात्रा कर सकते हैं। फ्लाइट का संचालन स्पाइसजैट द्वारा किया गया। फ्लाइट दिल्ली से सुबह 7.40 बजे चली और 8.55 बजे आदमपुर पहुंची। इसके बाद यह 9.55 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। फ्लाइट की ग्राऊंड हैंडलिंग त्रिकुटा ट्रैवल ने की।

इस मौके पर एयरपोर्ट डायरैक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला ने बताया कि जुलाई से इंडिगो की आदमपुर–मुम्बई फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब आदमपुर से हिंडन, नांदेड़, बेंगलुरु और मुम्बई के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध है, साथ ही एम्स्टर्डम, मैनचेस्टर और कोपेनहेगन के लिए कनैक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हवाई अड्डा गैर-अनुसूचित फ्लाइटों के लिए 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से अमित कुमार (सहायक महाप्रबंधक, सिविल), सूरज यादव (प्रबंधक, विद्युत), सूर्य प्रताप सिंह (कनिष्ठ कार्यपालक, ऑप्रेशन), मोहन पवार (मुख्य सुरक्षा अधिकारी) पंजाब पुलिस से डी.एस.पी. जसवंत कौर, त्रिकुटा ट्रैवल से जयवीर सिंह और जसप्रीत सिंह तथा स्टार एयर से अब्दुल लतीफ कलास (मैनेजर) और सौरभ कुमार (एयरलाइन मैनेजर, सुरक्षा) मौजूद थे। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment