पुलिस का खौफ खत्म! रील के चक्कर में युवक-युवती ने की हर्ष फायरिंग, अब खाकी सिखाएगी कानून का सबक

चंदौली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक और युवती घर के आंगन में असलहों का प्रदर्शन करते हुए बेखौफ हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज ढेर, खुद को घिरता देख पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का साथी है, जबकि युवती एक सिंगर है. यह घटना घर के आंगन में हुई, जहां दोनों ने खुलेआम असलहों का प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक और युवती फायरिंग करते नजर आए. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी अन्य महिला ने रिकार्ड कर लिया.

वहीं इस मामले में सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या कानून का डर खत्म हो गया है, जो बेखौफ होकर हर्ष फायरिंग की जा रही है.

Editor
Author: Editor

Leave a Comment