सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर फेंका तेज़ाब,तीन आरोपी गिरफ्तार

अक्सर आपने फिल्मो में हीरो से वह कहावत तो जरूर सुनी होगी,”अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हे किसी और का भी नहीं होने दूंगा”। कुछ ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया हैं। घटना उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र की हैं। जहाँ सरफिरे प्रेमी ने बैंक से पैसे निकालकर घर वापस लौट रही प्रेमिका पर तेज़ाब फेंफ दिया। इस हमले में युवती का चेहरा, गर्दन और कंधा बुरी तरह झुलस गया है। उसे तत्काल आजमगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 60% जली हालत में बताया हैं।

सूत्रों के अनुसार, 25 वर्षीय युवती की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी तय हो गई थी। आरोपी और पीड़िता का पांच सालो का प्रेम संबंध था। जब आरोपी को पता चला कि, युवती की शादी तय हो गई हैं तो वह अपना आप खो बैठा। तभी उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। आपको बता दें कि मुख्य आरोपी पहले से ही शादीशुदा हैं और उसके चार बच्चे भी हैं।

आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देते वक़्त युवती से कहा, अगर तुम मेरी नहीं बनी, तो किसी और की भी नहीं बनने दूंगा और तेज़ाब फेफने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने इस वारदात पर कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया हैं। घटना के समय बाइक का भी इस्तेमाल किया गया था, पुलिस ने वो भी बरामद कर ली हैं। पकडे गए आरोपियों की शिनाख्त मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल,सुरेंद्र यादव और मनोज यादव के रूप में हुई हैं। फिलहाल युवती ने अस्पताल में अपने बयान में हमलावर को पहचान लिया, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment