फिरोजपुर.
पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान से मंगवाई गई ढाई किलो ज्यादा के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं, साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना मक्खू की पुलिस ने पाकिस्तान से मंगवाई दो किलो 537 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्करों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर गांव पधरी के पास बिना नंबर की बाइक सवार दो संदिग्धों को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रभसिमरन सिंह और सुखविंदर सिंह उर्फ चन्नण के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हेरोइन पाकिस्तान में बैठे तस्कर रियाज द्वारा सीमा पर लगी तार के पार से फेंककर भेजी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि एक और खेप सीमा से सटे खेतों में ट्यूबवेल के पास दबाई गई है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो पैकेटों में बंद एक किलो 37 ग्राम हेरोइन और बरामद की। इस तरह कुल बरामदगी दो किलो 537 ग्राम हो गई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
45,000 से ज्यादा नशा तस्करों गिरफ्तार
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि सीएम भगवंत मान के दिशानिर्देशों के तहत राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 45,000 से ज्यादा नशा तस्करों को पकड़ा गया है। पंजाब सरकार प्रदेश से नशा और अपराध को खत्म करने के लिए काम कर रही है। हम पंजाब के अपराधियों को दुनिया के किसी भी कोने से पकड़कर लायेंगे। साल 2025 में हमने 992 गैंगस्टर गिरफ्तार किए थे। इन अभियानों की निगरानी खुद सीएम भगवंत मान कर रहे हैं।
पंजाब के अपराधियों को दुनिया के किसी भी कोने से पकड़कर लायेंगे💯
साल 2025 में हमने 992 गैंगस्टर गिरफ्तार किए थे। CM @BhagwantMann जी ख़ुद इन अभियानों की निगरानी कर रहे हैं।
भगवंत मान जी के दिशानिर्देशों के तहत नशे के ख़िलाफ़ अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत 45,000 से…
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2026