फ़र्ज़ी ट्रैफिक पुलिस बनकर दिल्ली के भजनपुरा में गाडी वालो के काटे चालान, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से एक हैरतंगेज मामला सामने आया हैं। यहाँ एक शख्स को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाने और पैसे ऐंठने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया हैं। पकडे गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई हैं। यह घटना गुरूवार की हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी एक ऑटो-रिक्शा चालक ने दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने कुमार यात्रियों को चालान काटने की धमकी दे रहा था। अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी, ट्रैफिक पुलिस की जैकेट और दिल्ली पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगा मास्क बरामद किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ट्रैफिक चालान काटने का बहाना करके दिल्ली के भजनपुरा यू-टर्न के पास राहगीरों को डराने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था और आरोपी शख्स ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर एक मोबाइल से लोगों के वीडियो बना रहा था । साथ ही चालान काटने की धमकी देकर उनसे पैसे भी ऐंठ रहा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में पुलिस की वर्दी पहने उसकी तस्वीरें भी मिली हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment