कानपुर में भतीजे के प्यार में पागल महिला द्वारा अपने पति को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जिसमे पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इसी बीच दोनों के नए-नए कारनामे भी सामने आ रहे हैं। मामले की जांच के बाद अब एक नई खबर सामने आई हैं। जहां भतीजे ने क़त्ल के बाद व गिरफ्तारी से पहले मोबाइल में करीब दो दर्जन पॉर्न वीडियो डाउनलोड किए थे। वहीं, महिला ने हत्या से पहले अपना मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया था, जिसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरी कहानी क्या हैं।
आपको बता दें, कानपुर के साध क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में 11 मई को धीरेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड का खुलासा हफ्ते भर बाद हुआ,जिसमें मृतक की पत्नी और उसके भतीजे ने मिलकर धीरेंद्र की हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान रीना और सतीश के रूप में हुई हैं। लेकिन इस पुरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह थी कि, धीरेंद्र की हत्या के बाद पत्नी रीना ने निर्दोष पड़ोसियों पर आरोप लगा दिए थे और उन्हें जेल भिजवा दिया था। परन्तु जब सच्चाई सामने आई तब पूरा गांव चौंक गया। इस मामले को लेकर इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था और राजनीति भी तेज़ हो गई थी।
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू की गई। जिसमे पुलिस को मृतक के करीबियों पर संदेह हुआ। ऐसे में पुलिस ने रीना के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली, जिसमें पता चला कि रीना की 11 मई की रात भतीजे सतीश से 40 बार बातचीत हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि, घर में खून के निशाँ भी मिले। इन सब बातों से मामला संदिग्ध लगने लगा। वहीं, रीना के बयान भी क्राइम सीन सेनहीं मिल रहे थे। इस पूरे हत्याकांड में सतीश का नाम आने के बाद शक और गहरा हो गया। इस तरह जल्द ही वारदात का खुलासा भी हो गया।
पुलिस के अनुसार, जब सतीश हो हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब वह कहानियां बनाने लगा और पुलिस को गुमराह करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। साथ ही यह भी बताया कि उसका रीना से अवैध संबंध थे और एक दिन धीरेंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसकी वजह से रीना और सतीश ने मिलकर धीरेंद्र को रात में पीट-पीटकर मार डाला। फिलहाल दोनों अब जेल में बंद हैं।