आपसी रंजिश की वजह से युवक की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक खौफनाक वारदात सामने आई हैं। जहां एक युवक को मामूली विवाद पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार रात की हैं। मृतक की शिनाख्त संजय यादव के रूप में हुई हैं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। यह घटना झलकारी नगर सब्जी मंडी के पास की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय शराब के ठेके पर बैठकर शराब पी रहा था। उसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक से उसका किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते वह विवाद इतना बढ़ गया कि वह युवक वहां से चला गया और कुछ देर बाद चाकू लेकर वापस लौटा। जिसके बाद आरोपी ने संजय पर चाकू से कई वार किए। जान बचाने के लिए संजय इधर-उधर भागा लेकिन आरोपी ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंप दिया। जिस वजह से संजय की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स ने की जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं और मामले की जांच की जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment