हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, 800 एकड़ में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट, खुलेगा नौकरियों को पिटारा

हरियाणा 
हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी आई है। सोनीपत स्थित खरखौदा IMT में ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी पकड़ने जा रहा है। मारूति कंपनी के बाद अब यहां सुजुकी ने भी अपना नया प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने IMT खरखौदा में 100 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। 

रोजगार के अवसर होंगे पैदा
HSIIDC के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला का कहना है कि सुजुकी ने अपने प्लांट के लिए भूमि पूजन की तैयारी शुरु कर दी है। आधारभूत ढांचा तैयार करने और निर्माण कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। यहां मारूति और सुजुकी के नए प्लांट बनने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment