शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दंपति की हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई हैं। जहां शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल, बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे माता-पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात को जिले के नगीना-धामपुर रोड पर हुआ। मृतक दंपति की पहचान 62 वर्षीय खुब सिंह और 56 वर्षीय लाली देवी के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, दंपति के बेटे की शादी आगामी 9 जून को तय थी और वो रिश्तेदारों को निमंत्रण देने निकले थे। इस बीच शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद मोटरसाइकिल से दोनों अपने घर लौट रहे थे। उस दौरान जब खुब सिंह और लाली देवी नगीना-धामपुर मार्ग से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर मामले की जांच कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment