सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में की डीयू छात्रा की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सिरफिरे युवक ने छात्रा की हत्या कर शव महरौली के जंगल में जला दिया। आरोपी की पहचान अर्शकीरत (22) के रूप में हुई हैं, जो परिवार के साथ रानीबाग इलाके में रहता था और वह डीयू एसओएल में प्रथम वर्ष का छात्र है। वहीं मृतका की पहचान (18) महक के रूप में हुई हैं, जो मूलरूप से मथुरा, यूपी निवासी मृतका जहांगीरपुरी में रहती थी। महक के परिवार में पिता राकेश कुमार, मां के अलावा एक बड़ी बहन है।

दरअसल, दोनों की एक साल पहले कहीं मुलाकात हुई थी और दोनों की दोस्ती हुई थी। लेकिन अर्शकीरत महक से एकतरफ़ा प्यार करने लगा था। परंतु महक के परिजनों को अर्श पसंद नहीं था। जिसके लिए महक के परिवार ने अर्श से दूरी बनाने के लिए कहा था। महक डीयू एसओएल से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसकी शनिवार और रविवार को क्लास होती थी। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 8:00 बजे घर से कॉलेज जाने की बात कर महक निकली थी।

दोपहर 2:30 बजे अर्श के पिता ने महक की मां के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि उनकी बेटी ने दो युवक बुलवाकर उनके बेटे को चाकू मारे हैं। पीछे से अर्श की आवाज आई कि उसने भी महक को चाकू मारे हैं। उस बीच महक के परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी और अर्श के पिता ने जो उन्हें सूचना दी वह जानकारी पुलिस को दी। दो पुलिसकर्मी महक के माता-पिता के साथ महक को 18 घंटे तक तलाशते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। इस दौरान अर्श से भी वीडियो कॉल पर बातचीत की गई लेकिन वह इधर-उधर घुमाता रहा। जिसके बाद पुलिस कर्मी लौट गए।

दोबारा तलाशने की बात पर महक के परिजनों से बदसलूकी भी की गई। इस बीच थाना प्रभारी पहुंचे तो उन्होंने रात में ही तीन टीमें गठित कीं और सुबह अर्श को रानीबाग से पकड़ लिया। सख्ती बरतने पर अर्श ने बताया कि उसने महक को जहांगीरपुरी से बुलाया और चाकू से गोद डाला। वहीं महक के शव को जलाने की भी साजिश रची गई थी। बाद में जख्मी हालत में वह रोहिणी के एक अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर महक का आधा जला शव संजय वन से बरामद कर लिया गया हैं। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment