बदमाशों का आतंक इस कदर छाया हुआ हैं कि वे अब बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे देते हैं। जैसे की उनके अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ ख़त्म हो गया हो। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आई हैं। जहां सोमवार को एक परिवार पर सरेआम जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में मां- बेटी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सेवानिवृत्ति नर्स महालक्ष्मी और उनकी 19 साल की बेटी के रूप में हुई है। जबकि, पति धनंजय मेहता का इस समय अस्पताल में इलाज जारी हैं। दरअसल, यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू आरफाबाद कॉलोनी के पास की हैं। जब अपराधियों ने एक पति-पत्नी और उनकी बेटी को दिनदहाड़े गोली मार दी। पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को गंभीर हालत में पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने पत्नी और बेटी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि गोली पति के पैर में लगी हैं और उसका इस वक़्त अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। यह मामला मोहल्ले में आपसी विवाद का बताया जा रहा हैं। हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की गहन जांच की जा रही हैं।