Maruti Fronx & Jimny: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी ने नई जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, इनके लिए बुकिंग भी 12 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई थी.
Maruti Fronx & Jimny Bookings: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी ने नई जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, इनके लिए बुकिंग भी 12 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई थी. इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को चार महीनों में 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. मार्च के अंत तक Jimny और Fronx को क्रमशः 23,500 और 13,500 बुकिंग मिली थी. हालांकि, 1 मई तक इन एसयूवी की ऑर्डर बुक करीब 53,000 यूनिट्स तक पहुंच गई.
पिछले एक महीने में फ्रोंक्स की बुकिंग लगभग दोगुनी हो गई, कंपनी के पास इसकी 26,500 बुकिंग्स हैं. मारुति सुजुकी ने पहले ही नई फ्रोंक्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है. इसकी कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू है और 13.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, जिम्नी 5-डोर की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी. अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 26,500 बुकिंग मिली हैं.